Home छत्तीसगढ़ हरियाणा: गांव में लगी भीषण आग से तीन गाड़ियों ने दो घंटे...

हरियाणा: गांव में लगी भीषण आग से तीन गाड़ियों ने दो घंटे में पाया काबू

0

महेंद्रगढ़ के गांव डेरोली अहीर में अज्ञात कारणों से दोपहर के समय लगी आग में 50 से अधिक लोगों का ईंधन जलकर राख हो गया। आग लगने से 50 से अधिक हरे पेड़ भी आग की भेंट चढ़ गए। ग्रामीणों की ओर से तीन तरफ से गांव में प्रवेश करने वाली सड़कों के बीच अपना ईंधन जिसमें सरसों के ढांसे, कपास की लकड़ी, गोबर के उपलों को लगाया हुआ था। दोपहर के समय 12:45 बजे अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी।उप दमकल अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि सूचना के बाद एक दमकल की गाड़ी भेजी गई थी लेकिन आग अधिक फैलने के कारण जब काबू नहीं पाया जा सकता तो दो गाड़ियां भी मौके पर भेजी गई। करीब 2:45 बजे दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि तेज हवा होने के कारण तेजी से फैल रही थी जिसके कारण काबू करना चुनौती था। लेकिन करीब 12 कर्मचारियों व तीन दमकल की गाड़ियों से आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि इसमें कोई जान माल का बड़ा नुकसान नहीं हो पाया।