Home छत्तीसगढ़ कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए उन पर हमला करने वाली...

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए उन पर हमला करने वाली कुलविंदर कौर पर खालिस्तानियों के स्टाइल में हमला करने का आरोप लगाया!

0

फिल्म एक्ट्रेस व बीजेपी नेता कंगना रनौत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की है. पोस्ट में एक एनिमेटेड तस्वीर है, जिसमें कुछ वर्दी पहने जवान एक महिला पर गोली चलाते दिख रहे हैं. तस्वीर के साथ कंगना ने एक बात भी लिखी. जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और खालिस्तान समर्थकों से जुड़ी है. 
अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट पर कंगना ने लिखा कि जल्द ही एमरजेंसी आने वाली है. ये बताने के लिए कि कैसे एक बुजुर्ग महिला को उसके ही घर के भीतर मार दिया गया था. वर्दी वाले उन लोगों के द्वारा जिन पर उन्होंने भरोसा जताया था. जो उनकी सुरक्षा के लिए थे. आगे लिखा इस काम के लिए उन लोगों ने 35 गोलियों का इस्तेमाल किया था. इसके अलावा कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को लेकर भी एक पोस्ट किया, जिसे बाद में हटा लिया गया.