Home छत्तीसगढ़ दिल्ली एयरपोर्ट पर कई घंटों से फंसे यात्री

दिल्ली एयरपोर्ट पर कई घंटों से फंसे यात्री

0

नई दिल्ली । दिल्ली से गोवा जाने वाली फ्लाइट शनिवार को काफी देर तक देरी के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट  पर खड़ी रही। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। फ्लाइट ने घंटों की देरी के बाद उड़ान भरी। एयरलाइन ने कहा कि स्पाइसजेट की दिल्ली-गोवा उड़ान एसजी-211 परिचालन कारणों से देरी से चली, क्योंकि उड़ान संचालित करने वाले विमान को तकनीकी समस्या के कारण उतरना पड़ा। यात्रियों ने शिकायत की कि स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-211 (पहले दिल्ली से सुबह 9.35 बजे रवाना होने वाली थी) का समय कई बार बदला गया। उड़ान का समय पहले 10:35 बजे किया गया, फिर 11 बजे किया। उस समय भी फ्लाइट उड़ान नहीं भर पाई। जब यात्रियों ने एयरलाइन कर्मचारियों से अपनी चिंता जताई तो उन्हें बताया गया कि उड़ान अब शाम 4 बजे रवाना होगी। वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों सहित परिवार के सदस्यों के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों में से एक ने निराशा व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि एयरलाइन ने कोई व्यवस्था नहीं की और उन्हें हवाई अड्डे पर इंतजार करने के लिए कहा। यात्री ने दुख जताते हुए कहा कि हमारे पास गोवा में होटल बुकिंग और अन्य योजनाएं हैं, लेकिन स्पाइसजेट की वजह से सब बर्बाद हो गया है। अंतिम समय में अन्य एयरलाइनों में फ्लाइट टिकट बहुत अधिक हैं और आठ लोगों के लिए खरीदना संभव नहीं है। यात्रियों ने बताया कि एयरलाइन कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि जम्मू से दोपहर 3:35 बजे आने वाली फ्लाइट शाम 4 बजे गोवा के लिए रवाना होगी। हालांकि इंतजार कर रहे यात्रियों को कोई जलपान नहीं दिया गया।