Home छत्तीसगढ़ जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला 10 भारतीयों की मौत, खरगे बोले- आतंकवाद के...

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला 10 भारतीयों की मौत, खरगे बोले- आतंकवाद के खिलाफ मोदी का प्रचार खोखला

0

नई दिल्ली । एक तरफ नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में आज शपथ ली है, वही दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर हमला किया है। खरगे ने कहा कि एक तरफ नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार के मंत्री शपथ ले रहे थे दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला हो गया जिसमें 10 भारतीयों की जान चली गई। खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह और कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के देश में आने के बीच तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए एक कायराना आतंकवादी हमले में कम से कम 10 भारतीयों की जान चली गई। हम अपने लोगों पर हुए इस जघन्य आतंकवादी हमले और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जानबूझकर किए गए इस अपमान की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं। उन्होंने कहा, हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। सरकार और अधिकारियों को पीड़ितों को तत्काल सहायता और मुआवजा प्रदान करना चाहिए। अभी 3 सप्ताह पहले ही पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी की गई थी और जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी घटनाएं लगातार जारी हैं। मोदी (अब एनडीए) सरकार द्वारा शांति और सामान्य स्थिति लाने का सारा प्रचार खोखला साबित हो रहा है। भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है।

– क्या है मामला 
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई। बस शिवखोड़ी मंदिर से कटरा लौट रही थी तभी आतंकवादियों ने उस पर गोलीबारी शुरू कर दी। हमले के बाद बस खाई में गिर गई। बस में लगभग 50 लोग मौजूद थे।