Home छत्तीसगढ़ नीतीश कुमार का जिक्र कर शरद पवार बोले, ‘अब मोदी की गारंटी...

नीतीश कुमार का जिक्र कर शरद पवार बोले, ‘अब मोदी की गारंटी खत्‍म’

0

एनसीपी-एसपी चीफ शरद पवार ने बुधवार को कहा कि वह दिन चल गया जब केंद्र में एक व्यक्ति की सरकार होती थी क्योंकि बीजेपी ने सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाई है. मोदी की गारंटी अब खत्म हो गई है. वोट की ताकत से बदलाव लाना संभव है. बारामती लोकसभा क्षेत्र के पुरंदर तहसील में एक बैठक में शरद पवार ने कहा कि चुनाव खत्म हो गया और नई सरकार बन गई है. बीते 10 वर्ष में, एक व्यक्ति की सरकार थी लेकिन अब वह उस व्यवस्था से मुक्त हो गया है. इस बार सरकार दूसरों की मदद से बनी है. शरद पवार ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के सहयोग के बिना सरकार नहीं बन सकती थी. सरकार उनकी मदद से बनी है. इसका मतलब हुआ है कि वह दिन चला गया जब एक व्यक्ति की सरकार रहती थी. इसका मतलब यह भी है कि मोदी की गारंटी जो हम सुना करते थे, अब खत्म हो गई है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम ने दिखाया है कि ऐसा नतीजा विधानसभा चुनाव में भी आएगा. लोकसभा चुनाव के नतीजे विधानसभा चुनाव में भी नजर आते हैं, शरद पवार ने कहा, ''मैं  सत्ता आपके हाथ में सौंपूंगा. राज्य की सत्ता हमारे लोगों के हाथ में आएगी और उसका इस्तेमाल महत्वपूर्ण विषयों के समाधान में किया जाएगा और उनके लिए जिन्हें सहयोग की जरूरत है.'' हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में बीजेपी 272 का आंकड़ा नहीं छू पाई और उसे केवल 240 सीटें मिलीं. हालांकि एनडीए के सहयोगी दलों के साथ मिलकर उसने केंद्र में सरकार बनाई है. इसमें आंध्र प्रदेश की टीडीपी और बिहार की जेडीयू का अहम रोल है जिसने क्रमश: 16 और 12 सीटें जीती हैं. वहीं, इंडिया ब्लॉक ने मिलाकर 233 सीटें जीती हैं जिसमें सबसे अधिक सीट कांग्रेस के पास 99 है. वहीं, महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी ने मिलकर 30 सीटें जीत ली हैं.