Home छत्तीसगढ़ शादी का झांसा दे रेप का आरोपी गिरफ्तार 

शादी का झांसा दे रेप का आरोपी गिरफ्तार 

0

नवादा । नवादा में शादी का झांसा देकर युवती के साथ रेप करने मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गोविंदपुर पुलिस की एसआईटी ने आरोपी को प्राथमिकी के 24 घंटे में सम्हरीगढ़ में छापेमारी कर दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी अखिलेश कुमार रोह थाना क्षेत्र के सम्हरीगढ़ गांव के सुरेन्द्र प्रसाद का बेटा बताया जाता है।
उस पर गोविंदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ शादी का झांसा देकर दो साल तक यौन शोषण करने का आरोप है। मामले में गोविंदपुर थाने में पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी। वहीं मामले को लेकर नवादा एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने गोविंदपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल के नेतृत्व में एसआईटी गठित की थी। पीड़िता ने आवेदन में बताया कि आरोपी ने फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। वहीं 2 साल पहले एक शादी समारोह में पीड़िता व आरोपी एक-दूसरे के करीब आए थे। इसके बाद फोन पर बातचीत शुरू हुई और बात आगे बढ़ी। इस बीच आरोपी ने पीड़िता के घर पर ही उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये और शादी का झांसा देकर वह लगातार यौन शोषण करने लगा। जब पीड़िता के परिजनों को उसके साथ संबंध होने की जानकारी मिली तो युवक पर शादी का दबाव बनाया। तब युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया और फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा था।