Home छत्तीसगढ़ फिल्म नानक नाम जहाज है, के पोस्टर का विमोचन

फिल्म नानक नाम जहाज है, के पोस्टर का विमोचन

0

बिलासपुर
नई पंजाबी फिल्म नानक नाम जहाज है के पोस्टर का विमोचन यहां किया गया। जिसमें पंजाबी समाज के अध्यक्ष मनदीप सिंह गंभीर, अमरजीत दुआ, प्रधान सरदार गम्भीर जी, मुंशीराम उपवेजा, फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर राजकुमार मनसुखानी, मनोज मनसुखानी उपस्थित थे। इस फिल्म का प्रदर्शन 22,23,24जून को सिटी 36 सिनेमा मॉल में होने जा रहा है रोज 2शो शाम 6.30एवं रात्रि9.30बजे होंगे।