Home छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक लक्ष्मण बाग ने दिया अपना परिचय, तो नवीन पटनायक ने...

भाजपा विधायक लक्ष्मण बाग ने दिया अपना परिचय, तो नवीन पटनायक ने दिया रोचक जवाब- ओह! तो आपने मुझे हराया

0

ओडिशा विधानसभा चुनाव हाल ही में हुआ था। यहां भाजपा ने 24 सालों से सत्ता में रहे नवीन पटनायक की सत्ता को बेदखल कर दिया था। अब ओडिशा में नवनिर्वाचित विधायकों का मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह हुआ। बीजद अध्यक्ष और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री पटनायक का सामना भाजपा के लक्ष्मण बाग से हुआ। तभी कुछ ऐसा हुआ, जिसे सुनकर सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे। दरअसल, बाग वही शख्स हैं, जिन्होंने पूर्व सीएम को हाल ही में हुए चुनाव में हराया था। 

कहां से हारे थे पटनायक?

नवीन पटनायक ने ओडिशा विधानसभा चुनाव में दो सीटों से चुनाव लड़ा था। इसमें से बोलांगिर जिले की कांटाबांजी सीट पर उन्हें हार सामना करना पड़ा। भाजपा नेता लक्ष्मण बाग ने 16334 वोट से पटनायक को हराया है। बाग को 90876 वोट मिले, वहीं पटनायक को 74532 वोट मिले। हालांकि, पटनायक ने अपनी पारंपरिक हिंजिली विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ा था। यहां से उन्हें जीत भी हासिल हुई, लेकिन जीत का अंतर बहुत मामूली 4636 वोट का रहा है।

हाथ जोड़कर किया स्वागत

17वीं ओडिशा विधानसभा के विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था। अपने संयमित स्वभाव के लिए जाने जाने वाले पटनायक विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद सदन से गुजर रहे थे। उन्हें सामने से निकलता देख पहली बार विधायक बने भाजपा के लक्ष्मण बाग पटनायक के सम्मान में हाथ जोड़कर अपनी सीट से खड़े हो गए। वहीं, ओडिशा के नए सीएम मोहन चरण माझी भी खड़े हो गए। बाग ने हाथ जोड़ते हुए पूछा कि आप कैसे हैं? साथ ही अपना परिचय दिया। तभी पटनायक ने जवाब दिया ओह, तो आपने मुझे हराया। पटनायक के ऐसा कहते ही वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।