Home छत्तीसगढ़ मुठभेड़ के बाद टिल्लू गैंग का बदमाश गिरफ्तार, पैरोल पर निकलने के...

मुठभेड़ के बाद टिल्लू गैंग का बदमाश गिरफ्तार, पैरोल पर निकलने के बाद से था फरार; इस दौरान की दो हत्याएं

0

दिल्ली के रोहिणी जिला पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया गैंग के बदमाश सुमित उर्फ झुमका को गिरफ्तार किया है। रोहतक हरियाणा का रहने वाला गिरफ्तार बदमाश जेल से पैरोल पर निकलने के बाद से फरार था। इस दौरान उसने कंझावला और अलीपुर में दो लोगों की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, अलीपुर इलाके में 22 अप्रैल की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने टेंपो चलाने वाले नरेंद्र मलिक पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर उसकी हत्या कर दी। गोलीबारी में उसके साथ काम करने वाले तरुण यादव के पैर में तीन गोलियां लगीं थीं। नरेंद्र अलीपुर थाने का घोषित बदमाश था और गोगी गैंग से जुड़ा था। मामले की जांच के बाद रोहिणी पुलिस ने टीलू गैंग के दो शार्प शूटर सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों की पहचान गांव लाठ, सोनीपत हरियाणा निवासी विशाल, गांव बौंदकलां चरखी दादरी हरियाणा निवासी भरत कुमार और अलीपुर निवासी हैप्पी के रूप में हुई है। बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि अपने चार साथियों सुमित उर्फ झुमका, सागर, नीरज और भरत के साथ मिलकर नरेंद्र और तरुण यादव पर गोलियां चलाईं। उसके बाद से पुलिस सुमित उर्फ झुमका की तलाश कर रही थी।