Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-अल्मोड़ा में मिला महिला का अधजला शव, नहीं हो सकी शिनाख्त

छत्तीसगढ़-अल्मोड़ा में मिला महिला का अधजला शव, नहीं हो सकी शिनाख्त

0

अल्मोड़ा.

हसनपुर नगर के मोहल्ला गोकुल धाम कॉलोनी में एक खाली प्लॉट में बुजुर्ग महिला का जला हुआ शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला की हत्या करके यहां शव को फेंका गया है। शव को जलाया भी गया है। फिलहाल शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

बुधवार की शाम को रहरा अड्डे पर गोकुल धाम कॉलोनी में एक खाली प्लॉट में लोगों ने एक बुजुर्ग महिला के शव को पड़ा देखा। मौके पर मोहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। बुजुर्ग महिला की उम्र करीब 55 से 60 वर्ष के बीच मानी जा रही है। उसके पैर, बांई बाजू और पेट जला हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम भेजने से पहले महिला के शव की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन मोहल्ले के लोगों ने उसे पहचानने से इंकार कर दिया। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हुई है। माना जा रहा है कि रात में महिला की हत्या कर शव को खाली प्लाट में कूड़े के पास फेंक दिया गया। उसके शरीर के कई अंग भी जले हुए हैं। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि अज्ञात महिला का शव मिला है। उसकी शिनाख्त नहीं हुई है। रास्तों की सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।