Home छत्तीसगढ़  अवैध वेंडरों की रोकथाम के लिए स्टेशन व ट्रेनों में चलाया जा...

 अवैध वेंडरों की रोकथाम के लिए स्टेशन व ट्रेनों में चलाया जा रहा जांच अभियान

0

बिलासपुर । रेलवे द्वारा अधिकृत वेंडरों द्वारा गाडियों तथा स्टेशनों में गुणवत्तायुक्त खानपान सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। रेलवे प्रशासन स्टेशनों एवं गाडियों में यात्रियों को उपलब्ध कराई गई खानपान की गुणवत्ता को बरकरार रखने तथा उसमें लगातार सुधार हेतु प्रतिबद्ध है। साथ ही रेलवे प्रशासन को अनाधिकृत वेंडिंग की शिकायत भी समय-समय पर मिलती है। इसी संदर्भ में वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के निर्देश पर मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा गाडियों तथा प्रमुख स्टेशनों में अनाधिकृत वेंडरों की रोकथाम हेतु निरंतर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। 
इसी कड़ी में दिनांक 18 व 19 जून को मंडल वाणिज्य प्रबंधक एस भारतीयन के नेतृत्व में बिलासपुर स्टेशन में चलाये गए जांच अभियान के दौरान 28 आनाधिकृत वेंडर पकडे गये जिन पर रेलवे नियमानुसार 24,585 रुपए जुर्माने की कार्रवाई की गई। इस अभियान में वाणिज्य निरीक्षक, टिकट चेकिंग स्टाफ व आरपीएफ स्टाफ भी शामिल थे।
इसके अलावा बिना प्लेटफार्म परमिट के किसी भी वेंडर को प्लेटफार्म एवं गाडियों में खाद्य सामग्री नहीं बेचे जाने बावत सख्त हिदायत सभी केटरिंग संचालकों को दी गई । मंडल रेल प्रशासन अनाधिकृत वेंडिंग को पूर्णत: बंद करने के लिए प्रतिबद्ध है ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा।  
यात्रियों से आग्रह है कि जुर्माने की कार्यवाही से बचने उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें, प्रतिक्षा सूची ई-टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। इसी प्रकार प्लेटफॉर्म टिकट भी यात्रा के लिए अनुमत नहीं है। अत: प्रतीक्षा सूची, ई-टिकट अथवा प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा न करें। स्टेशन प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट होना आवश्यक है। यात्रा से पूर्व अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही अपनी सुरक्षा व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म में जाने के लिये फुटओवर ब्रिज का प्रयोग करें। रेलगाडी राष्ट्रीय सम्पत्ति है, कृपया इसे साफ-सुथरा रखने में भी रेल प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।