Home छत्तीसगढ़ सरगुजा में रिश्वत लेते SDM गिरफ्तार,घर से कई दस्तावेज बरामद, जमीन विवाद...

सरगुजा में रिश्वत लेते SDM गिरफ्तार,घर से कई दस्तावेज बरामद, जमीन विवाद मामले में मांगे थे 50 हजार

0

 सरगुजा

एंटी करप्शन ब्यूरो ने सरगुजा में बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीएम समेत चार लोगों को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी ने ग्रामीण से राजस्व रिकॉर्ड दुरुस्त करने के नाम पर पैसे मांगे थे लेकिन ग्रामीण ने इस मामले की शिकायत एसीबी से कर दी जिसके बाद एसीबी ने देर शाम उदयपुर एसडीएम व रीडर समेत चार लोगों को 50 हजार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

एसीबी सरगुजा के अनुसार उदयपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम जजगा निवासी कन्हाई राम बंजारा ने एसीबी से शिकायत की थी कि ग्राम जजगा स्थित भूमि खसरा नंबर 69/31, 70/1 एवं 1004/8 में रकबा क्रमशः 0.251, 0.635 एवं 0.243 हेक्टेयर जमीन उसके और परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर दर्ज है. कई सालों से परिवार के लोग जमीन पर मकान बनाकर काबिज है. इस बीच कन्हाई राम बंजारा के बड़े पिता द्वारा जमीन पर केवल अपना नाम दर्ज कराने के लिए तहसील में आवेदन दिया गया.

जमीन रिकॉर्ड दुरुस्त करने एसडीएम ने मांगे 50 हजार: इस मामले में उसके व अन्य परिजन के पक्ष में आदेश पारित करने के एवज में एसडीएम बीआर खांडे ने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी लेकिन ग्रामीण रिश्वत नहीं देना चाहता था इसलिए उसने एसडीएम से मामले की शिकायत कर दी.. शिकायत के बाद एसीबी अंबिकापुर कार्यालय ने मामले की जांच शुरू कर की. जांच सत्यापन के बाद ट्रैप कार्रवाई की गई.

ग्रामीण की शिकायत पर बिछाया गया जाल: शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई के तहत शुक्रवार शाम 6 बजे कन्हाई राम को 50 हजार रुपए के साथ एसडीएम कार्यालय भेजा. इस दौरान जब कन्हाई राम बंजारा ने एसडीएम भागीरथी खांडे से रुपए के लेन देन की बात की तो एसडीएम ने रुपए अपने रीडर धरमपाल को लेने के लिए कहा. धरमपाल ने भृत्य अबीर राम को रिश्वत की रकम को अपने पास रख लेने को कहा, जिसे अबीर राम ने अपने हाथों में ले लिया. रिश्वत की रकम लेने के बाद वह एसडीएम के पास चला गया और एसडीएम को जानकारी दी कि कन्हाई राम से रिश्वत की रकम 50 हजार रुपए उसने ले ली है.

एसडीएम ने कहा कि रकम गार्ड नगर सैनिक कविनाथ सिंह को दे दिया जाए. जिस पर भृत्य ने रिश्वत में मिले रुपए एसडीएम के गार्ड कविनाथ सिंह को दे दिया. इस तरह रिश्वत के रुपए का लेन देन चेन सिस्टम से किया गया. रुपए मिलने की पुष्टि होने के बाद एसीबी ने एसडीएम कार्यालय में छापा मार दिया और रिश्वत लेने के आरोप में एसडीएम बीआर खांडे, भृत्य धरमपाल, भृत्य अबीर राम, नगर सैनिक कविनाथ सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में एसीबी ने आरोपियों के खिलाफ आरोपियों के विरूद्ध धारा 7, 12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की.

एसडीएम से पूछताछ में कई खुलासे होने की उम्मीद: बड़ी बात यह है कि रिश्वत लेने के साथ ही एसडीएम के खिलाफ एसीबी के पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हाथ लगे है. एसीबी डीएसपी के अनुसार एसडीएम बीआर खांडे ने प्रार्थी कन्हाई राम के पक्ष में आदेश करने के एवज में प्रार्थी और उसके परिजन की ओर से ग्राम जजगा तहसील उदयपुर स्थित 50 डिसमिल जमीन को भी अपने महिला परिचितों के पक्ष में बिक्री करने संबंधी पावर ऑफ अटार्नी एक्जक्यूट करा लिया था ताकि भविष्य में उस जमीन को अपने पक्ष में करा सके. संबंधित पावर ऑफ अटार्नी की कॉपी भी एसीबी के हाथ लग गयी है. सभी आरोपियों की संपत्तियों के संबंध में भी एसीबी गहरी जांच कर रही है. कई महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है.