Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें देवपुरी आमा तालाब विकास एवम संरक्षण समिति का एक प्रतिनिधि मंडल नगरीय...

देवपुरी आमा तालाब विकास एवम संरक्षण समिति का एक प्रतिनिधि मंडल नगरीय प्रशासन एवम पी डब्लू डी मंत्री श्री अरूण साव से मिला

0

रायपुर :22 जून 24 देवपुरी स्थित आमा तालाब विकास एवम संरक्षण समिति देवपुरी का एक प्रतिनिधि मंडल माननीय मंत्री (नगरीय प्रशासन एवम पी डब्लू डी) श्री अरूण साव जी से मिलने गया।
प्रतिनिधी मंडल द्वारा देवपुरी के आमा तालाब के विकास एवम संरक्षण के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया, इस संबंध में माननीय मंत्री जी के द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। ज्ञातव्य है कि शहर के तालाब समाप्त होते जा रहे है जिससे पारिस्थितिकी तंत्र बिगड़ता जा रहा है | इसे बचाए रखने के लिए कुछ स्थानीय संघटनों ने अपने स्तर पर पहल करनी शुरू कर दिया है | अब आवशयकता शासन स्तर पर इन संगठनो को प्रोत्साहन की आवश्यकता है |
इस प्रतिनिधी मंडल में सर्वश्री एन आर नायडू, श्री हिरेंद्र देवांगन, श्री ऋषि बारले, श्री पी के साहू, श्री आई पी खटीक, श्री खेदूराम साहू, श्री आर डी दाहिया, श्री शंकर गिलहरे, श्री गजेन्द्र साहू, श्री जियाउल हक, श्री तिहारू साहू, श्री वीरेन्द्र यादव, श्री बी देवनाथ, श्री उमेश साहू, श्री गौकरण साहू , श्री डी के सरकार एवम श्री के के सिंह उपस्थित थे।