Home छत्तीसगढ़ हिंदू रीति रिवाज के साथ सिद्धार्थ माल्या ने जैस्मीन के साथ लिए...

हिंदू रीति रिवाज के साथ सिद्धार्थ माल्या ने जैस्मीन के साथ लिए फेरे

0

विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में सिद्धार्थ माल्या ने अपनी प्रेमिका जैस्मीन के साथ शादी की है। उन्होंने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार, जैस्मीन के साथ शादी की है। सोशल मीडिया पर दोनों की हिंदू रीति से हुई शादी की एक वीडियो सामने आई है। इसमें दोनों फेरे लेते हुए नजर आ रहे है। दोनों की क्रिश्चियन वेडिंग की तस्वीरें पहले ही सोशल मीडिया छाई हुई हैं। अब इन नई तस्वीरों में सिद्धार्थ और जैस्मीन भारतीय कपड़ो में दूल्हा दुल्हन बने नजर आ रहे हैं।

सिद्धार्थ माल्या और जैस्मीन इसमें बेहद प्यारे लग रहे हैं। उनके एक दोस्त ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को और हिंदू रीति रिवाज से हुई शादी के वेन्यू की तस्वीरें साझा की हैं। लाल रंग के जोड़े में जैस्मीन बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, सिद्धार्थ कुर्ता पजामा में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सिद्धार्थ का हाथ पकड़कर उन्हें जैस्मीन मंडप पर लेकर आ रही हैं।