Home छत्तीसगढ़ 63वीं नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के चार खिलाड़ी...

63वीं नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के चार खिलाड़ी दिखाएंगे जौहर

0

बिलासपुर

चंडीगढ़ के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित 63वीं नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के चार खिलाड़ी जौहर दिखाएंगे। इन खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय स्पर्धा में किए गए प्रदर्शन के आधार पर हुआ है।

एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया की ओर से आयोजित यह स्पर्धा 27 से 30 जून तक चलेगी। प्रतियोगिता की जानकारी पहले ही फेडरेशन ने सभी राज्य संघ को दे दी थी। इसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है। इसके मद्देनजर ही यहां राज्य संघ ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चयन- ट्रायल प्रक्रिया का आयोजन किया। रायपुर के कोटा स्थित स्वामी विवेकानंद एथलेटिक्स स्टेडियम में 28 अप्रैल और 26 मई को आयोजित ट्रायल के दौरान 100 मीटर. 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर, 10000 मीटर, बाधा दौड़, स्टीपल चेस, पोल वाल्ट, ऊंची कूद, लंबी कूद, ट्रिपल जंप, शाटपुट, भाला फेंक, तवा फेंक, 20000 मीटरआरडब्ल्यू के इवेंट हुए।

चयनित खिलाड़ियों में शामिल वाई बालवर्धन राव 100 मीटर रेस, तुफ़्फ़ी सुल्तान खान शाटपुट, संजीव रजक 100 मीटर एवं 200 मीटर रेस और शेखर तोमर 400 मीटर इवेंट में भाग लेंगे। इस टीम के प्रशिक्षक अभिलाष सक्सेना व प्रबंधक के श्रीनिवास राव होंगे।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के चयन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, खेल मंत्री टंकराम वर्मा, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला , रजनीश सिंह, सचिव हिमशिखर गुप्ता, संचालक तनुजा सलाम, संभाग आयुक्त डा. संजय अलंग, आईजी डा. संजीव शुक्ला, कलेक्टर अवनीश कुमार शरण, पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जीएस बाम्बरा, एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष डा. जीएस पटनायक, रजिस्ट्रार रमन वीवी डा. गौरव शुक्ला, महासचिव अमरनाथ सिंह, जसविन्दर सिंह भाटिया (द्रोणाचार्य अवार्डी) समेत अन्य ने प्रशंसा जाहिर की और उम्मीद जताई कि वह बेहतर प्रदर्शन कर मेडल जीतकर लौटेंगे। यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता व सह सचिव हेमंत सिंह परिहार ने दी।