Home छत्तीसगढ़ हमास के बाद हिजबुल्लाह को मिटाने की तैयारी, मस्क की मदद लेंगे...

हमास के बाद हिजबुल्लाह को मिटाने की तैयारी, मस्क की मदद लेंगे नेतन्याहू, प्लान रेडी…

0

गजा के साथ संघर्ष में उलझा इजरायल अब अपनी उत्तरी सीमा पर लेबनान के आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह के खिलाफ युद्ध में उतरने की तैयारी में है।

ऐसे में एक अखबार की खबर के अनुसार इजरायल इस युद्ध में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक की मदद लेने की तैयारी में है। 

 अखबार कैल्केलिस्ट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार इजरायली वित्त और संचार मंत्रालय आपात स्थिति के दौरान डेटा और सूचना के प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए स्टारलिंक के 5 हजार लोअर ऑर्बिट वाले उपग्रहों का उपयोग करना चाह रहा है।

एएफपी के माध्यम से एक समाचार पत्र में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायल इंटरनेट कनेक्टिविटी बनाए रखने के लिए एलन मस्क के स्टारलिंक का उपयोग करना चाहता है, अगर हिज्बुल्लाह के साथ संभावित पूर्ण युद्ध में इजरायल फंसता है, तो इजरायल को डेटा के प्रवाह के लिए इसकी जरूरत पड़ेगी।

इजरायल के दोनों ही मंत्रालयों के मंत्रियों ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

दरअसल, इजरायल लगातार संघर्षों में फंसता जा रहा है। 7 अक्तूबर को हुई घटना ने इजरायल और हमास को युद्ध में झोंक दिया था।

इसके बाद इजरायल ने गजा में जो हवाई और जमीनी कार्यवाई की वजह से दुनिया भर से उसके संबंध खटाई में पड़ गए है। लेबनान के आतंकी गुट हिज्बुल्लाह ने इस युद्ध के शुरुआत में ही अपने मंसूबे साफ कर दिए थे।

हिज्बुल्लाह लगातार ही इजरायल पर हमला करने की धमकी दे रहा था। अब इजरायल ने भी गजा में संघर्ष को कम करके हिज्बुल्लाह के खिलाफ ही ऑल आउट वॉर को शुरू करने का मन बना लिया है।

इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने गजा में संघर्ष को कम करने पर कहा है कि संघर्ष को कम करने का मतलब यह बिलकुल नहीं है कि हमने हमास को माफ कर दिया है।

हमास को खत्म करने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। इजरायली सेना आतंकवादियों का खात्मा करती रहेगी।

The post हमास के बाद हिजबुल्लाह को मिटाने की तैयारी, मस्क की मदद लेंगे नेतन्याहू, प्लान रेडी… appeared first on .