Home छत्तीसगढ़ आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री धर्मापुरी श्रीनिवास का निधन, सुबह तीन बजे...

आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री धर्मापुरी श्रीनिवास का निधन, सुबह तीन बजे हार्ट अटैक से हुई मौत

0

अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मंत्री धर्मापुरी श्रीनिवास का निधन हो गया है। धर्मापुरी श्रीनिवास को तेलंगाना के हैदराबाद स्थित आवास पर सुबह तीन बजे हार्ट अटैक आया, जिसके चलते उनकी जान चली गई। अविभाजित आंध्र प्रदेश में जब कांग्रेस पार्टी साल 2004 से 2014 तक सत्ता में रही तो धर्मापुरी श्रीनिवास राज्य सरकार में मंत्री रहे। तेलंगाना के गठन के बाद वे कांग्रेस छोड़कर साल 2015 में टीआरएस, जिसे अब बीआरएस के नाम से जाना जाता है, में शामिल हो गए थे और राज्यसभा के सदस्य भी रहे।