Home छत्तीसगढ़ गैस रिसाव की वजह से पास ही मौजूद कॉलेज के 8 छात्र...

गैस रिसाव की वजह से पास ही मौजूद कॉलेज के 8 छात्र अस्पताल में भर्ती

0

केरल में टैंकर से गैस रिसाव की वजह से शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, कन्नूर जिले के रामपुरम में एक टैंकर लॉरी से गैस रिसाव हो गया, जिसके कारण एक नर्सिंग कॉलेज के आठ छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।गैस के कारण छात्रों को बेचैनी और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। आनन-फानन में छात्रों को परियारम मेडिकल कॉलेज और पझायंगडी तालुक अस्पताल ले जाया गया।पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब सभी छात्रों की हालत स्थिर है। बता दें कि शुक्रवार शाम को टैंकर लॉरी से हाइड्रोक्लोरिक एसिड का रिसाव होना शुरू हो गया। लॉरी कर्नाटक से एर्नाकुलम जा रही थी।हालांकि, पय्यान्नूर और परियायम पुलिस से अग्निशमन दल की टीम मौके पर पहुंची गई। अग्निशमन दल ने रिसाव पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन, रिसाव को पूरी तरह से रोका नहीं जा सका।अंत में लॉरी कंटेनर के पीछे वाले वाल्व में रिसाव का पता चला और अग्निशमन दल द्वारा वाहन को जल्द की सुरक्षित जगह पर ले जाया गया।