Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-मनेन्द्रगढ़ में पुलिसकर्मियों से गाली गलौज और मारपीट, झगड़ा सुलझाने पर बवाल...

छत्तीसगढ़-मनेन्द्रगढ़ में पुलिसकर्मियों से गाली गलौज और मारपीट, झगड़ा सुलझाने पर बवाल का आरोपी गिरफ्तार

0

मनेन्द्रगढ़.

मनेन्द्रगढ़ जिले की यह भी घटना जिसमे दामाद और ससुर का झगड़ा सुलझाने गए सिटी कोतवाली के तीन पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज और लड़ाई झगड़ा करते हुए  मारपीट करने का मामला सामने आया है। कोतवाली से महज पांच सौ मीटर दूर बस स्टैंड क्षेत्र के काली मंदिर इलाके में यह घटना हुई । पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि अपनी ससुराल आया दामाद अपने ही  सास ससुर को गाली देते हुए हाथापाई कर रहा है।

दामाद रितेश सिंह उत्तरप्रदेश के बलिया से ससुर ललन सिंह के यहां आया था और किसी बात पर सास-ससुर से नशे में लड़ाई झगड़ा कर रहा था । इसकी जानकारी मिलने पर जब सिटी कोतवाली में पदस्थ आरक्षक शहदेव सिंह उत्तरा कश्यप और रोशन राव उइके मौके पर पहुंचे तो दामाद रितेश सिंह ने उसको समझाने पर यह कहते हुए कि पारिवारिक मामले में दखल देने क्यो आये हो शासकीय कार्य मे बाधा पहुँचाते हुए गाली गलौज की और पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई भी की। इतना ही नही पुलिस कर्मियों को जान से मारने की धमकी भी दी । इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने अलग अलग 6 धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी रितेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।