Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-जगदलपुर में शराबी पत्नी ने जहर खाकर दी जान, पति के रोकने...

छत्तीसगढ़-जगदलपुर में शराबी पत्नी ने जहर खाकर दी जान, पति के रोकने पर थी गुस्सा

0

जगदलपुर.

जगदलपुर के करपावंड थाना क्षेत्र के सोनपुर में एक महिला ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि महिला को शराब पीने की आदत थी। पति द्वारा उसे बार-बार शराब पीने की बात को लेकर समझाया जाता था। इसी बात से नाराज होकर महिला ने जहर का खा लिया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए मेकाज लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सोनपुर निवासी महिला शराब पीने की आदि थी। पति खेती किसानी का काम करता था, उनके पांच बच्चे हैं। महिला शराब की लत को छोड़ नही पा रही थी, पति उसे लगातार शराब छोड़ने के लिए समझाता था। इस बार भी पति महिला को शराब छोड़ने के लिए कह रहा था। जिससे नाराज होकर पत्नी ने जहर खा लिया। महिला को उल्टी करता देख परिजन उसे बकावंड के स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जिसके बाद बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया, महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत से परिवार में शोक की लहर छा गई, शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।