Home छत्तीसगढ़ रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में 50 मैच में जीत हासिल करने वाले...

रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में 50 मैच में जीत हासिल करने वाले पहले कप्तान बने

0

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल मैच में 7 रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम ने 17 साल के खिताबी सूखे को खत्म किया।साल 2007 में धोनी की कप्तानी में भारत ने टी20 विश्व की ट्रॉफी जीती थी और इसके बाद अब रोहित की कप्तानी ने ये ट्रॉफी अपने नाम की। भारत की जीत के बाद पूरे भारत में जश्न का माहौल है। भारत के चैंपियन बनते ही विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक बड़ा फैसला लेते हुए फैंस को झटका भी दिया। कोहली के बाद रोहित ने भी टी20 से संन्यास का एलान किया।ट्रॉफी जीतने और टी20 से संन्यास का एलान करने के बाद रोहित शर्मा का नाम इतिहास में सुनहरों अक्षरों से दर्ज हो गया है। इस दौरान रोहित ने एक नहीं, बल्कि तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त किए।

रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में 50 मैच में जीत हासिल करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। साल 2021 में उन्हें व्हाइट बॉल का कप्तान बनाया था और तब से उन्होंने कुल 61 मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें से उन्होंने 50 मैच में टीम को जीत दिलाई। भारत का इस तरह विनिंग प्रतिशित 78 से ज्यादा का बना। रोहित की कप्तानी में भारत की टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल की जीत सबसे बड़ी रही।रोहित शर्मा ने बतौर भारतीय प्लेयर टी20 विश्व कप का खिताब दो बार जीता। साल 2007 में धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम का रोहित शर्मा भी हिस्सा रहे थे, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में 30 रन की पारी खेली थी।