Home छत्तीसगढ़ ओवैसी के खिलाफ आज बजरंग दल का ‘हल्ला बोल’

ओवैसी के खिलाफ आज बजरंग दल का ‘हल्ला बोल’

0

संसद में फलस्‍तीन के प्रति आस्था प्रदर्शित करने और इसके पहले अन्य मौकों पर भारत की जय नहीं बोलने के प्रकरण मामले को लेकर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ( Asaduddin Owaisi) भाजपा के साथ विभिन्न संगठनों के निशाने पर हैं। ओवैसी के जय फलस्तीन बोलने के खिलाफ जंतर-मंतर पर बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया।ओवैसी की संसद सदस्यता से अयोग्य करने की मांग उठाई। दिल्ली के कई साधु-संतों ने भी इसमें हिस्सा लिया। इस दौरान बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग लांघ आगे जाने की भी कोशिश की, लेकिन सुरक्षा जवानों ने उन्हें रोक दिया।ओवैसी ने संसद सदस्यता की शपथ लेते हुए जय फलस्‍तीन बोला था। इस मामले को लेकर जहां उनकी संसद सदस्यता को अयोग्य ठहराने को लेकर राष्ट्रपति से शिकायत की गई है। वहीं आज दोपहर ओवैसी के 34 अशोक रोड स्थित सरकारी आवास के बाहर बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन की घोषणा की है।