Home छत्तीसगढ़ योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की हुई समीक्षा बैठक

योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की हुई समीक्षा बैठक

0

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे देश और दुनिया भर में आयोजित योग क्रियाओं के कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान आयुष मंत्रालय के अधिकारियों समेत मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट आफ योगा के निदेशक भी मौजूद थे। कार्यक्रम में अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ की ओर से समूचे देश और दुनिया भर में योग को आगे बढ़ाने और निरोग रहने के लिए धन्यवाद भी व्यापित किया गया।आयुष मंत्रालय एवं मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योगा के सम्मेलन कक्ष में आयुष मंत्रालय के संयुक्त सचिव विश्वजीत कुमार सिंह मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ।इस दौरान अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योग गुरु मंगेश त्रिवेदी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आयुष विभाग की प्रशंसा की। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समूची दुनिया में योग का जिस तरह से विस्तार किया है, वह अद्वितीय है। अभी आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर निरोगी काया के लिए पूरी दुनिया भर के करोड़ों लोगों ने एक साथ इस दिवस को मनाया।योग गुरु मंगेश त्रिवेदी ने कहा कि उनके संगठन से जुड़े देश और दुनिया भर के तमाम योग शिक्षक अगले साल आयोजित होने वाले योग दिवस के कार्यक्रमों की तैयारी में अभी से जुट गए हैं। उनकी कोशिश है कि दुनिया भर के प्रत्येक व्यक्ति तक योग पहुंचा कर हर व्यक्ति को निरोगी बनाया जाए। कार्यक्रम के दौरान देश के अलग-अलग जगह पर आयोजित योग दिवस के कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गई। इस समीक्षा बैठक में मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के निदेशक, डॉ. काशीनाथ समगंडी और डॉ. आईएन आचार्य से कार्यक्रम अधिकारी (योग चिकित्सा) भी  शामिल हुए। इस बैठक के दौरान अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा परिचर्चा की गई। संयुक्त सचिव ने सभी के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी का धन्यवाद भी दिया।