Home छत्तीसगढ़ पंजाब : BSF ने मारा गिराया पाकिस्तानी घुसपैठिया

पंजाब : BSF ने मारा गिराया पाकिस्तानी घुसपैठिया

0

भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारत की तरफ घुसने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी घुसपैठिए को भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मार गिराया है। घुसपैठिए ने रात के अंधेरे का फायदा उठाना चाह था, लेकिन बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने उसे चेतावनी देने के बाद मार गिराया है।सोमवार-मंगलवार आधी रात फाजिल्का/फिरोजपुर बॉर्डर पर बीएसएफ ने यह कार्रवाई की है। बीओपी सादकी के पास लगभग रात 11.30 बजे पाकिस्तानी घुसपैठिए ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की थी। ड्यूटी पर तैनात संतरी ने उसे ललकारा। लेकिन पाक नागरिक आक्रामक मुद्रा में आगे बढ़ता रहा। ललकारे जाने पर वह फिर से भारतीय सीमा की ओर बढ़ने लगा। इसके जवाब में संतरी ने बदमाश पर गोली चला दी।उसे तीन गोलियां लगीं और उसकी मौत हो गई। यह कार्रवाई भारत-पाक सीमा पर तैनात बीएसएफ की 55वीं बटालियन ने की है। हालांकि मृत पाकिस्तानी नागरिक के पास से कुछ सिगरेट और अन्य सामान बरामद किया गया है।