Home छत्तीसगढ़ नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 10 लाख के ईनमी महिला व पुरूष...

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 10 लाख के ईनमी महिला व पुरूष ने किया आत्मसमर्पण

0

सुकमा

जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नीयद नेल्ला नार योजना तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते दबाव के परिणामस्वरूप नक्सली संगठन में कोंटा एरिया कमेटी में सक्रिय 1 महिला सहित 02 नक्सलियों सोड़ी गजेन्द्र उर्फ हड़मा पिता स्व. हुंगा (कोंटा एरिया कमेटी सदस्य/एरार्बोर सिविल ऑर्गनाईजेशन कमाण्डर, ईनामी 05 लाख रुपए) निवासी वीराभट्टी थाना भेजी जिला सुकमा एवं महिला नक्सली सोड़ी मंजूला उर्फ मड़कम मंजूला पति कमलेश पिता स्व. सोड़ी हुंगा (कोण्टा एरिया कमेटी सदस्या/पोलमपल्ली एलओएस कमाण्डर/ सिविल ऑर्गनाईजेशन कमाण्डर, ईनामी 05 लाख रुपए) निवासी करीगुड़म थाना चिंतागुफा जिला सुकमा ने आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में सूरजपाल वर्मा, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज कोंटा एवं किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। दोनों आत्मसमर्पित नक्सलियों को कपड़ा एवं प्रोत्साहन राशि 25-25 हजार रुपए प्रदाय किया गया, तथा छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय कराये जायेंगे। आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में जिला पुलिस बल, डीआरजी सुकमा एवं 50, 219 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा का प्रयास रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित 05 लाख के ईनामी नक्सली सोड़ी गजेन्द्र उर्फ हड़मा पिता हुंगा वर्ष 2014-15 तक वीरारभट्टी सीएनएम सदस्य, वर्ष 2016-19 माह मई तक कोण्टा एरिया कमेटी जनताना सरकार पार्टी सदस्य, वर्ष 2019 जून से 2022 माह अप्रैल तक कोण्टा एरिया कमेटी अन्तर्गत कोण्टा एलओएस जनमिलिशिया कमाण्डर/पार्टी सदस्य,  2022 माह मई से अब-तक कोण्टा एरिया कमेटी सदस्य/एरार्बोर सिविल ऑर्गनाईजेशन कमाण्डर, धारित शस्त्र इंसास रायफल। जिसके द्वारा ग्राम भेजी में वर्ष 2020 में पुुलिस कर्मी पर हमला करने की वारदात में शामिल, ग्राम मुरलीगुड़ा:- वर्ष 2020 में मुरलीगुड़ा कैम्प के पास आईईडी लगाने की वारदात में शामिल, ग्राम मिनपा एम्बुश़ वर्ष 2020 में मिनपा में पुलिस गस्त पार्टी पर घात लगाकर फायरिंग करने की की वारदात में शामिल, ग्राम गलगम एम्बुश (पामेड़ क्षेत्र बीजापुर) वर्ष 2021 को पुलिस-नक्सली एम्बुश की वारदात में शामिल रहा, उक्त घटना में 02 नक्सली सदस्य घायल हुए थे। ग्राम कसालपाड़ मुठभेड़ वर्ष 2022 में टीसीवोसी के दौरान ग्राम कसालपाड़ के जंगल में पुलिस गस्त पार्टी पर फायरिंग करने की की वारदात में शामिल, पालाचलमा और गट्टापाड़ मुठभेड़ वर्ष 2022 में माह अक्टूबर में ग्राम पालाचलमा एवं गट्टापाड़ के मध्य जंगल में पुलिस पार्टी पर पिछाकर फायंरिग करने की की वारदात में शामिल,ग्राम कोत्ताचेरू:- वर्ष 2022 में गोरखा-कोत्ताचेरू के मध्य पीकअप वाहन से सिलेण्डर गैस को लूट-पाट करने की की वारदात में शामिल रहा।

आत्मसमर्पित 05 लाख की ईनामी महिला नक्सली सोड़ी मंजूला उर्फ मड़कम मंजूला वर्ष 2002 माह मई से 2002 माह जुलाई तक कोण्टा दलम सदस्या, वर्ष 2002 माह अगस्त से 2004 माह जुलाई तक प्लाटून नंबर 04 का पार्टी सदस्या, वर्ष 2004 माह अगस्त से 2009 माह जुलाई तक कम्पनी नंबर 01 पार्टी सदस्या, वर्ष 2009 माह अगस्त से 2016 माह नवम्बर तक कम्पनी नम्बर 06 की सदस्या, वर्ष 2016 माह दिसम्बर से 2021 माह जनवरी तक कोण्टा एरिया कमेटी सदस्या, वर्ष 2021 माह फरवरी से अब तक कोण्टा एरिया कमेटी अन्तर्गत पोलमपल्ली एलओएस/कमाण्डर सिविल ऑर्गनाईजेशन कमाण्डर। अंतिम धारित शस्त्र  एसएलआर रायफल। जिसके द्वारा ग्राम भेजी और इंजरम कैम्प के बीच एम्बुश की घटना वर्ष 2003 में भेज्जी और इंजरम कैम्प के बीच एनएच 30 मार्ग पर रोड़ ओपनिंग पार्टी पर एम्बुश लगाकर फायरिंग करने की की वारदात में शामिल। ग्राम जारागट्टा (जिला नारायणपुर) एम्बुश की घटना:- वर्ष 2007 में ग्राम जारागट्टा के पास मोटर सायकल से आने वाले पुलिस जवानों पर एम्बुश लगाकर फायरिंग की की वारदात में शामिल रही। कोंगेरा एम्बुश (जिला नारायणपुर) वर्ष 2010 में टीसीओएस के दौरान ग्राम कोंगेरा के पास पुलिस गस्त पार्टी पर एम्बुश लगाकर फायरिंग करने की की वारदात में शामिल, जिसमें 02 नक्सली मारे गये थे।