Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-पेंड्रा में मौसा ने की थी युवक की हत्या, पैसों को लेकर...

छत्तीसगढ़-पेंड्रा में मौसा ने की थी युवक की हत्या, पैसों को लेकर हुआ था विवाद

0

पेंड्रा.

पेंड्रा थानाक्षेत्र में दो दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में अपने रिश्तेदार के घर मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक के मौसा को गिरफ्तार किया है। आरोपी मौसा का मृतक के साथ पैसों को लेकर मामूली विवाद था। जिसके बाद आरोपी के द्वारा लोहे की रॉड से युवक पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पूरा मामला पेण्ड्रा थानाक्षेत्र के डोंगरिया गांव का है। यहां मरवाही थानाक्षेत्र के बरौर गांव का रहने वाला कृपाल सिंह के साढू का बेटा चौहान सिंह पिछले चार माह से अपने मौसा कृपाल सिंह के घर पर ही रहकर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। उसका संदिग्ध परिस्थितियों में शव दो दिन पहले उसके घर के एक कमरे में मिला था। जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई। मृतक चौहान सिंह के सिर पर गहरे वार के निशान भी थे। जिसकी सूचना गांव के कोटवार के द्वारा पेंड्रा पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने मृतक के मौसा को इस मामले में गिरफ्तार किया है।  आरोपी के निशानदेही पर ही हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयुक्त की गई लोहे का रॉड भी बरामद कर ली गई है। वहीं, आरोपी कृपाल सिंह भी हत्या के पीछे मृतक चौहान सिंह के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर वजह बताई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।