Home छत्तीसगढ़ जंवईबांधा स्कूल मे प्रवेशोत्सव के साथ ही पौधारोपण हुआ

जंवईबांधा स्कूल मे प्रवेशोत्सव के साथ ही पौधारोपण हुआ

0

रायपुर
प्रधान पाठक ओमप्रकाश सोनकला द्वारा मेधावी छात्रों को अपने स्वर्गीय पिताजी की स्मृति मे मोमेन्टो देकर किया सम्मानित शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला जंवईबांधा द्वारा संयुक्त रुप से कक्षा पहली और छठवीं के नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।  प्रधान पाठक ओमप्रकाश सोनकला द्वारा अपने पिताजी स्वर्गीय नोहर राम सोनकला की स्मृति मे कक्षा आठवी मे प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले क्रमशः चंचल साहू, सोनाली साहू,चेतना साहू, कक्षा सातवीं मे प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जय कुमार साहू,धनराज यदू भूमिका साहू व छटवीं मे प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले क्रमशः प्रतिभा साहू, टिकेश्वरी तारक, चिनमय साहू को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया व सेवानिवृत्त प्रधान पाठक धर्म दास भार्गव द्वारा निर्धन छात्रो डोमेश्वरी,पुष्पांजली, कांति व ओमप्रकाश सोनकला द्वारा  दामनी ध्रुव को सभी विषयों के लिए कापी व पेन दिया गया।

शाला प्रवेशोत्सव मे आए हुए अतिथियो ने बच्चों को अनुशासन मे रहकर अच्छे से पढने के लिए प्रेरित किया व प्रत्येक दिन शाला आने के लिए उत्साहित किया गया। एस.एम.सी.अध्यक्ष राकेश साहू व उपसरपंच मुकेश साहू ने बच्चो को पढाई,खेलकूद के साथ नैतिक आचरण उच्च रखने पर बल दिया।एस.एम.सी.उपाध्यक्ष डुकेश साहू ने अपने जन्मदिन पर 5 जुलाई को बच्चों को न्योता भोज देने की बात कहीं। शाला प्रवेशोत्सव मनाने पश्चात अतिथियो द्वारा शाला परिसर मे बाटल पाम, नीम, आम, कटहल,गुलमोहर, मुनगा सहित अनेक प्रकार के फूल-पौधों का रोपण किया गया।

आज के शाला प्रवेशोत्सव व पौधरोपण समारोह मे सरपंच फूलेश्वर ध्रुव,उपसरपंच मुकेश साहू,शाला विकास समिति द्वय अध्यक्ष राकेश साहू व चन्द्रशेखर साहू, मालिक साहू, खेलन साहू,डुकेश साहू,रामसेवक, चंद्रिका साहू,धर्म दास भार्गव सेवानिवृत्त प्रधान पाठक, भागवत कुर्रे प्रधान पाठक,ओमप्रकाश सोनकला प्रधान पाठक, चेतन साहू शिक्षक, अंजूलता गिलहरे शिक्षिका, गंगा प्रसाद नागरची संकुल समन्वयक, शंकर साहू शिक्षक,ऋचा जांगड़े शिक्षिका,दुर्गा साहू,द्रोपती साहू,दुलारी साहू,मोंगरा साहू,टिकेश्वरी साहू, नंदनी साहू,सुमित्रा तारक,अनिता पटेल, जानकी ध्रुव,बेना ध्रुव,गजाधर साहू,दौलत सहित ,एस.एम.सी.सदस्य गण,पंचायत पदाधिकारी,पालकगण व  ग्रामवासी उपस्थित थे। शाला प्रवेशोत्सव समारोह का संचालन  शिक्षिका अंजूलता गिलहरे ने किया।