Home छत्तीसगढ़ पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट को मिले नए चीफ जस्टिस, कौन हैं...

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट को मिले नए चीफ जस्टिस, कौन हैं जस्टिस शील नागू…

0

जस्टिस शील नागू पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे। केंद्र सरकार ने गुरुवार को इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया।

जस्टिस नागू अभी तक मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस की भूमिका में थे। 24 मई , 2024 को रवि मलिमथ ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट चीफ जस्टिस का पद छोड़ा था।

अब जस्टिस संजीव सचदेवा को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का नया कार्यवाहक चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। हाईकोर्ट के ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होते ही शील नागू बतौर चीफ जस्टिस कार्यभार संभाल लेंगे।

1987 में वकालत
जस्टिस नागू का जन्म एक जनवरी 1965 को हुआ है। जस्टिस नागू ने 1987 में वकालत की शुरुआत की थी।

उन्होंने जबलपुर में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में सिविल और संवैधानिक कानून की प्रैक्टिस की। 27 मई 2011 को उन्हें मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया।

वे मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर पीठ में प्रशासनिक न्यायाधीश भी रह चुके हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जज जस्टिस शील नागू को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया जा रहा है। 

कॉलेजियम ने सुझाया नाम
जस्टिस नागू का नाम सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सुझाया था। इस कॉलेजियम में भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजीव खन्ना और बीआर गवई शामिल हैं।

यह सुझाव 28 दिसंबर 2023 को दिया गया था। चीफ जस्टिस रवि शंकर झा 13 अक्टूबर 2023 को रिटायर हुए थे। दो दिन के अंदर यह दूसरा अप्वॉइंटमेंट है, जिसे केंद्र ने क्लियर किया है।

पिछले छह महीने से यह नियुक्तियां पेंडिंग पड़ी थीं। इससे पहले तीन जुलाई को बीआर सारंगी को झारखंड हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया।

The post पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट को मिले नए चीफ जस्टिस, कौन हैं जस्टिस शील नागू… appeared first on .