Home छत्तीसगढ़ फुलरताल के एक राहत शिविर में पहुंचे राहुल गांधी

फुलरताल के एक राहत शिविर में पहुंचे राहुल गांधी

0

असम भीषण बाढ़ की चपेट में है। यहां के 28 जिलों में भारी बारिश और बाढ़ के चलते 23 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। अब तक 78 लोगों की मौत हो चुकी है।  ब्रह्मपुत्र समेत राज्य भर में कई प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इन सबके बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। वह फिलहाल सिलचर में हैं।राहुल गांधी के सिलचर पहुंचने पर मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने उनका स्वागत किया। उसके बाद कांग्रेस नेता फुलरताल के थलाई में युवा देखभाल केंद्र में राहत शिविर का दौरा किया।