Home छत्तीसगढ़ दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के छात्र मोहम्मद अब्दुल्ला को मिली एक लाख...

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के छात्र मोहम्मद अब्दुल्ला को मिली एक लाख की छात्रवृत्ति

0

मनेन्द्रगढ़
एम.सी.बी-केंद्र सरकार कीपीएस वाई (प्रतिभा सम्मान योजना) के तरह आयोजित परीक्षा जिसका आयोजन एम.सी.बी. व आस पास के विभिन्न जिलों के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए दिसंबर माह में शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय तथा शिक्षा के मानक केंद्र दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में किया गया था, में दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मनेन्द्रगढ़ के दो मेधावी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मोहम्मद अब्दुल्ला को लिखित परीक्षा में स्वर्ण पदक, प्रमाण पत्र तथा एक लाख रुपये का चेक द्वारा सम्मानित किया गया इसी के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक था प्रदूषित, गंगा, घाट, वाराणसी तथा जिसमें भी अनेक जिले के विद्यालय ने भाग लिया परंतु इन सभी में दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मनेन्द्रगढ़ की छात्रा अनाया सिंह को उत्कृष्ट चित्रकला का प्रमाण पत्र दिया गया,, यह दोनों ही

छात्र- छात्रा अपने स्तर के प्रथम चरण को पार कर, द्वितीय चरण के लिए चयनित हो चुके हैं। गौरतलब है कि *मोहम्मद अब्दुल्ला को एक लाख रुपये का त्रिवर्षीय स्कॉलरशिप * प्रदान किया जाना है और मनेंद्रगढ़- चिरमिरि- भरतपुर जिले के छात्र छात्राओं में वह ऐसा एकमात्र है। विद्यालय के प्राचार्य डॉ बसंत कुमार तिवारी ने दोनों बच्चों को बधाई देते हुए कहा की बच्चों की प्रतिभा निखारने के उद्देश्य पर विद्यालय सदैव कहा तत्पर रहेगा। विद्यालय के निदेशक व पूर्व न्यायाधीश श्री व्यंकटेश सिंह तथा निदेशिका श्रीमती पूनम सिंह ने भी विद्यालय के छात्र- छात्रा की ऐसी उपलब्धि, 1 को, डी, डब्ल्यू, पीएस के लिए हर्ष के साथ गर्व का विषय बताया। विद्यालय के पी एस वाय समनव्यक व कला के वरिष्ठ शिक्षक श्री पृथ्वी राज परवार ने आगामी *राज्यस्तरीय * परीक्षाओं के लिए दोनो अभ्यर्थियों को अग्रिम शुभकामनाएं दिया।