Home छत्तीसगढ़ नाबालिग लड़की के मामले में आरोपी का कोर्ट में आत्म समर्पण 

नाबालिग लड़की के मामले में आरोपी का कोर्ट में आत्म समर्पण 

0

मोतिहारी । मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र से लापता नाबालिग लड़की मामले में पुलिस के दबाव पर एक आरोपी ने कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया है। इससे पहले लापता नाबालिग मामले में गुड्डू साह को पुलिस ने सीतामढ़ी से गिरफ्तार किया था। वहीं पुलिस के दबाव के बाद रंजन पासवान ने मोतिहारी कोर्ट में सरेंडर किया है। 
बता दे कि नगर थाना क्षेत्र से 16 जून की रात एक नाबालिग लकड़ी लापता हो गई थी। 19 जून को उसकी मां ने नगर थाने में आवेदन देकर अपनी बेटी के गायब होने की जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं लापता नाबालिग की मां ने बताया कि बेटी के साथ 4 लोग रंजन पासवान, मनीष पासवान, गुड्डू साह और अमर कुमार ने सामूहिक रेप किया और फिर बेटी की हत्या कर शव को झील में फेक दिया। उन्ही 4 आरोपियों में से एक गुड्डू साह को पुलिस ने सीतामढ़ी से गिरफ्तार किया। उसके बाद पुलिस दबिश के बाद रंजन पासवान ने कोर्ट में सरेंड कर दिया है। उसे पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गई है।