Home छत्तीसगढ़ एनटीए ने मानी पेपर लीक की बात, सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल...

एनटीए ने मानी पेपर लीक की बात, सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया

0

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी 2024 परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है. एनटीए के अनुसार पटना और गुजरात के गोधरा में कुछ सेंटरों पर परीक्षा में गड़बड़ी हुई है. एनटीए की ओर से यह भी बताया कि इससे पूरा एग्जाम प्रभावित नहीं हुआ है. यह हलफनामा तब आया है जब सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (8 जुलाई 2024) को एनटीए से पेपर लीक का लाभ लेने वाले उम्मीदवारों की पहचान करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पूछा था. एनटीए ने हलफनामें में कहा कि गोधरा और पटना के कुछ परीक्षा केंद्रों पर गड़बड़ी के बारे में पता चलने पर वहां एग्जाम दिए स्टूडेंट्स के रिजल्ट का आकलन किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक एनटीए ने अपने हलफनामें में कहा कि उन्होंने जो आंकड़े तैयार किए हैं उससे पता चलता है कि इन एग्जाम सेटर के छात्रों ने उतने अंक प्राप्त नहीं किए, जितने में मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन हो सके. इस मामले की अगली सुनवाई गुरुवार (11 जुलाई 2024) को होगी.