Home छत्तीसगढ़ मुंबई में प्रियंका चोपड़ा ने भाई के जन्मदिन पर किया शानदार सेलिब्रेशन

मुंबई में प्रियंका चोपड़ा ने भाई के जन्मदिन पर किया शानदार सेलिब्रेशन

0

प्रियंका चोपड़ा बीते दिन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी अटेंड करने के लिए पति निक जोनस के साथ भारत आई हैं. आज प्रियंका अनंत और राधिका की शादी की अटेंड करेंगी, लेकिन इसके पहल उन्होंने एक और फंक्शन अटेंड कर लिया है. बीते दिन प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति के साथ मिलकर भाई सिद्धार्थ चोपड़ा का बर्थडे सेलिब्रेट किया है. एक्ट्रेस के भाई ने एक प्राइवेट बर्थडे पार्टी ऑर्गेनाइज की थी. इस पार्टी में उनके भाई-बहन और दोस्त खूब धूम मचाते दिखे. 

प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटोज

प्रियंका चोपड़ा के भाई की बर्थडे पार्टी में निक जोनस और मनारा चोपड़ा भी नजर आए हैं. सोशल मीडिया पर ये फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में गेट टुगेदर में सभी नजर आ रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा एक फोटो में ब्लू कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. जिसे उनके फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा के द्वारा डिजाइन किया गया है. प्रियंका चोपड़ा के बगल में निक ब्लैक कलर की टीशर्ट और टाउजर में काफी स्मार्ट लग रहे हैं. 

सिद्धार्थ की बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं मंगेतर नीलम

प्रियंका चोपड़ा ग्लैमरस लुक में काफी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं दोनों सिद्धार्थ चोपड़ा की पार्टी में बहुत खूबसूरत लग रहे हैं. बता दें कि सिद्धार्थ चोपड़ा 35 साल के हो गए हैं और उनकी बहन व जीजा सिद्धार्थ के बर्थडे में शामिल हुए थे. वायरल हो रही फोटोज में सिद्धार्थ की मंगेतर नीलम उपाध्याय भी शामिल हुई हैं. इस दौरान सिद्धार्थ ब्लैक कलर के कपड़ों में नजर आए, वहीं मन्नारा और नीलम दोनों ने ब्लैक ड्रेस कैरी की थी. 

अनंत राधिका की शादी में शामिल होंगी प्रियंका

इस बर्थडे पार्टी के बाद प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होंगे. प्रियंका चोपड़ा हर फंक्शन में अक्सर ही अपने पति के साथ ही शामिल होती हैं. इस बार भी ऐसा ही होता नजर आ रहा है रहा है. बता दें कि करीब दो घंटे में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में शुरू होने वाली हैं. अंबानी के सभी गेस्ट धीरे-धीरे पहुंच रहे हैं. इस दौरान गांधी परिवार, लालू प्रसाद यादव का परिवार और पीएम मोदी भी फंक्शन में शामिल होंगे.