Home छत्तीसगढ़ फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल 

फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल 

0

प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते हो गए हैं और इसका जलवा अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कायम है. 600 करोड़ के बजट में बनीं कल्कि 2898 एडी वर्ल्डवाइड भी शानदार कलेक्शन कर ली है. प्रभास की फिल्म ने दो हफ्तों में ही अपना बजट पूरा कर लिया है. फिल्म 600 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है और वर्ल्डवाइड कलेक्शन देखा जाए तो ये बहुत आगे निकल चुका है.

कल्कि के हिंदी वर्जन ने भी शानदार कलेक्शन किया है. 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन हिंदी भाषा में ये फिल्म कर चुकी है. पहले फिल्म का तेलुगू वर्जन ज्यादा कमाई कर रहा था और हिंदी वर्जन कम लेकिन अब हिंदी वर्जन ने बाजी मार ली है और आगे निकल गई है.

इंडिया में कमाए 600 करोड़

कल्कि 2898 एडी ने इंडिया में 600 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले हफ्ते में 468 करोड़ कमा लिए थे. उसके बाद दूसरे हफ्ते का टोटल कलेक्शन मिलाकर 616 करोड़ कमा लिए हैं. दो हफ्ते में इतना कलेक्शन मायने रखता है. अभी भी इसका हिंदी वर्जन वीकेंड पर अच्छी कमाई कर लेगा.

वर्ल्डवाइड कर ली इतनी कमाई

कल्कि 2898 एडी के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने ओवरसीज 221 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 837 करोड़ हो गया है. ये नंबर जल्द ही 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगा.

इंडियन 2 का पडे़गा असर

कल्कि 2898 एडी की कमाई पर आज रिलीज हुई इंडियन 2 का असर पड़ सकता है. कमल हासन की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब ये इंतजार खत्म हो गया है. इंडियन 2 के रिव्यू अच्छे हैं इस वजह से वो बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाली है.

कल्कि 2898 एडी की बात करें तो इस फिल्म को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. इसमें प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन लीड रोल में नजर आए हैं.