Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-बिलासपुर में दगाबाज प्रेमी ने दिया जहर, प्रेमिका की इलाज के दौरान...

छत्तीसगढ़-बिलासपुर में दगाबाज प्रेमी ने दिया जहर, प्रेमिका की इलाज के दौरान मौत

0

बिलासपुर.

मस्तूरी थाना क्षेत्र के किरारी गांव में जहां प्यार में जीने मरने की कसम खाने वाला एक प्रेमी धोखेबाज निकल गया। जिसने एक साथ जीने की कसमें खाने पर साथ मरने की योजना बनाई और युवती को बुलाकर जहर दे दिया। आरोपी ने पहले युवती को जहर दे दिया। लेकिन उसके बाद खुद जहर न पीकर वहां से फरार हो गया। जहां उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई। मामले की जांच में पुलिस ने पाया कि प्रेमी युवक ही आरोपी है। जिसे आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, 04.04 2024 को मीना पटेल उम्र 22 साल ने जहर का सेवन कर लिया था, जिसकी इलाज दौरान रायपुर मेकाहारा अस्पताल में मौत हो गई थी। मामले में जांच के दौरान पुलिस को मृतिका के परिजन एवं गवाहों द्वारा बताया गया  कि मीना पटेल और किरारी के सुरेश साहू के बीच प्रेम संबंध था। दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे। शादी करना चाहते थे। परन्तु सुरेश साहू की सगाई हो गई। जिससे दोनों के बीच रात में वाद-विवाद और बहस हो गई। अगले ही दिन आरोपी सुरेश साहू मृतिका मीना पटेल को शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मस्तुरी के पास बुलाया और बोला कि हम दोनो साथ में जी नहीं सकते तो क्या हुआ साथ में मर तो सकते है। क्या तुम मेरे साथ मरोगी तो मृतिका मीना साथ में मरने के लिये तैयार हो गई। आरोपी सुरेश साहू अपने पास रखे कीटनाशक दवा जहर को मीना पटेल को दिया। जिसे मीना पटेल ने पी लिया और सुरेश साहू वहां से भाग गया। सम्पूर्ण जांच से आरोपी सुरेश साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 26 साल निवासी किरारी के द्वारा मृतिका मीना पटेल को दुष्प्रेरित कर जहर पिलाना पाये जाने से थाना मस्तुरी में अपराध धारा 108 बीएनएस के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी मस्तूरी द्वारा आरोपी सुरेश साहू को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है।