Home छत्तीसगढ़  रेल पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप: रेलवे की टीम को रनर अप का खिताब,...

 रेल पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप: रेलवे की टीम को रनर अप का खिताब, महाप्रबंधक ने दी बधाई

0

बिलासपुर । 20वी (पुरुष) एवं 14वी महिला अखिल भारतीय अंतर रेल पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन दिनांक 5 से 9 जुलाई 2024 को महालक्ष्मी स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स, मुंबई (वेस्टर्न रेलवे) में किया गया था। इस प्रतियोगिता मे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ के पावर लिफ्टिंग टीम ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए 46 अंक अर्जित कर रनर अप का खिताब अपने नाम किया। दक्षिण पूर्व रेलवे की रनर अप विजेता टीम के खिलाडिय़ों ने आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय, बिलासपुर पहुंचकर महाप्रबंधक सुश्री नीनु इटियेरा से भेंट की । महाप्रबंधक ने टीम के खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी । साथ ही साथ उन्होंने भविष्य में भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाडिय़ों द्वारा इसी तरह प्रदर्शन की कामना के साथ उन्हें शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता के महिला वर्ग में 57 किलोग्राम वर्ग समूह में ममता रजक ने स्कोट 180 किलोग्राम, बेंच प्रेस 97.5 किलोग्राम एवं डेड लिफ्ट 192.5 किलोग्राम कुल 470 किलोग्राम वजन उठाकर अपने वजन वर्ग समूह में रजत पदक प्राप्त की। वहीं इसी वर्ग समूह में जे. रामालक्ष्मी ने स्कोट 165 किलोग्राम, बेंच प्रेस 125 किलोग्राम एवं डेड लिफ्ट 177.5 किलोग्राम कुल 467.5 किलोग्राम वजन उठाकर अपने वजन वर्ग समूह में कास्य पदक प्राप्त की। 63 किलोग्राम वर्ग समूह मे संतोसी माझी ने स्कोट 180 किलोग्राम, बेंच प्रेस 87.5 किलोग्राम एवं डेड लिफ्ट 180 किलोग्राम कुल 447.5 किलोग्राम वजन उठाकर अपने वजन वर्ग समूह में कास्य पदक प्राप्त की। 69 किलोग्राम वर्ग समूह मे रेशमा देवी ने स्कोट 222.5 किलोग्राम, बेंच प्रेस 105 किलोग्राम एवं डेड लिफ्ट 212.5 किलोग्राम कुल 542.5 किलोग्राम वजन उठाकर अपने वजन वर्ग समूह में स्वर्ण पदक प्राप्त की।74 किलोग्राम वर्ग समूह में जानवी जगदीश सावढेरकर ने स्कोट 227.5 किलोग्राम, बेंच प्रेस 140 किलोग्राम एवं डेड लिफ्ट 195 किलोग्राम कुल 662.5 किलोग्राम वजन उठाकर अपने वजन वर्ग समूह में रजत पदक प्राप्त की। 84 किलोग्राम वर्ग समूह में प्रीति ने स्कोट 180 किलोग्राम, बेंच प्रेस 75 किलोग्राम एवं डेड लिफ्ट 210 किलोग्राम कुल 465 किलोग्राम वजन उठाकर अपने वजन वर्ग समूह में कास्य पदक प्राप्त की। पुरुष वर्ग में 83 किलोग्राम वर्ग समूह में बीजिन सेंकी ने स्कोट 310 किलोग्राम, बेंच प्रेस 190 किलोग्राम एवं डेड लिफ्ट 300 किलोग्राम कुल 810 किलोग्राम वजन उठाकर अपने वजन वर्ग समूह में स्वर्ण पदक प्राप्त की। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा हमेशा से खेल एवं खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन दिया जाता रहा है । इसी का परिणाम है कि आज इन सभी खिलाडिय़ों ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का नाम रोशन किया है।