Home छत्तीसगढ़ ‘दोस्त’ ट्रंप पर हमले के बाद पीएम मोदी ने जताई चिंता, बोले-...

‘दोस्त’ ट्रंप पर हमले के बाद पीएम मोदी ने जताई चिंता, बोले- लोकतंत्र में इसकी कोई जगह नहीं…

0

अमेरिका में चल रहे राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रंप पर हुए इस हमले को लेकर चिंता जताई है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा कि अपने दोस्त  पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर हुए हमले को लेकर चिंता में हूं।

इस हमले की निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में इस तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं है। उनके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं। हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार और अमेरिकी लोगों के साथ हैं।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के ऊपर एक रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ, जिसमें दूर एक बिल्डिंग पर बैठे शख्स ने राइफल के जरिए ट्रंप के ऊपर गोली चलाई।

गोली सीधे जाकर ट्रंप के कान को छूती हुई निकली, जिसके बाद रैली में अफरा तफरी मच गई। ट्रंप ने मंच पर झुककर अपने आप को बचाया तब तक उनके सुरक्षाकर्मी उनकी सुरक्षा के लिए उनके पास आ गए।

ट्रंप को ले जाते समय उनके कान के पास से खून निकलता हुआ साफ दिखाई दे रहा था लेकिन ट्रंप के उत्साह में इससे कोई फर्क पड़ता दिखाई नहीं दिया, उन्होंने हाथ हवा में लहराते हुए अपने आप को मजबूत दिखाया।
 
हमलावर को तत्काल मार गिराया गया
हमले के बाद सुरक्षाकर्मीयों ने कुछ ही मिनटों के अंदर बिल्डिंग की छत पर बैठे हमलावर को मार गिराया, और जगह कि छानबीन शुरू कर दी है।

वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शीयों के मुताबिक करीब 3 से 4 राउंड गोली ट्रंप की तरफ चलाई गई जिनमें से एक उनके कान को छूकर निकली।

खतरे से बाहर हैं ट्रंप 
डोनाल्ड ्ट्रंप फिलहाल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। गोली ट्रंप के दाहिने कान को छूती हुई निकली है।

ट्रंप ने त्वरित कार्रवाई के लिए सुरक्षा एजेंसियों का धन्यवाद दिया है। फिलहाल ट्रंप को इलाज के लिए हॉस्पिटल में ले जाया गया है।

The post ‘दोस्त’ ट्रंप पर हमले के बाद पीएम मोदी ने जताई चिंता, बोले- लोकतंत्र में इसकी कोई जगह नहीं… appeared first on .