Home अन्य पिटबुल कुत्ते ने डीलेवेरी बॉय पर हमला लहू लुहान हो बोनट...

पिटबुल कुत्ते ने डीलेवेरी बॉय पर हमला लहू लुहान हो बोनट पर चढ़ कर बचा

0

रायपुर : दिनांक 15 जुलाई | रायपुर के अनुपम नगर में पार्सल छोड़ने आए एक युवक पर दो पिटबुल ने हमला कर दिया। एक पिटबुल ने अपने जबड़े को युवक के हाथों में फंसाया और उसे नोंचता रहा। तो वही दूसरा युवक के पैरों को काटते रहा। लहूलुहान युवक ने सड़क पर खड़ी कार के ऊपर चढ़कर अपनी जान बचाई। फिलहाल इस मामले में कॉलोनी वासियों के साथ स्थानीय पार्षद ने निगम कमिश्नर और पुलिस से शिकायत की है।

प्रतिबंधित होने के बाद भी, पिटबुल डॉग को पाला जा रहा है|
हमें बताएं कि भारत सरकार ने पिटबुल सहित 24 विदेशी नस्लों के पालने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन कुत्तों को अवैध आयात और प्रजनन करने के लिए घोषित किया गया है। अब सवाल उठता है कि कैसे प्रतिबंधित कुत्ते को रायपुर में पाला गया है और उन पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई थी|

ये पूरा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अनुपम नगर का है। कालीमाता वार्ड के स्थानीय पार्षद अमितेश भारद्वाज ने बताया कि यहां संध्या राव नाम की महिला रहती है जो पेशे से डॉक्टर है। उन्होंने घर पर 3 डॉग्स पालकर रखे हुए हैं। जिसमें दो पिटबुल ब्रीड और एक अन्य ब्रीड का है। शुक्रवार को इनके घर पर वॉलपेपर छोड़ने ऑटो में डिलीवरी बॉय आया था। उसने दरवाजे के अंदर एंट्री की।

तभी खुले घूम रहे 2 पिटबूल डॉग्स ने उस पर भौंकते हुए सीधे अटैक कर दिया। इस दौरान एक पिटबुल ने युवक के हाथों को अपने जबड़े पर दबा लिया। तो दूसरे ने उसके पैर को नोंचना शुरु कर दिया। दोनों कुत्तों के अटैक से डिलीवरी बॉय घबराकर बाहर की तरफ भागा। बावजूद वे युवक को लगातार काटते रहे| रायपुर के अनेक क्षेत्रों में लोग खतरनाक और प्रतिबंधित कुत्तो को पला जा रहा है जो आये दिन स्थानीय रहवासियों के लिए खतरनाक साबित हो रहे है |जो लोग कुत्ते पाल रहे है वो किसी को काट लेता है तो इंजेक्शन लगा कर अपनी मुक्ति पा रहे है , जबकि  पीड़ित बच्चे या  लोग अपनी जीवन का जोखिम लेते है |  कुत्तों को काटने के मामले ज्यादातर कॉलोनी एरिया में हो रहे है इनके शिकार प्रायः छोटे बच्चे होते है | सरकार के नियामक अंगों नगर निगम , पशु पालन विभाग आदि  को चाहिए कि ऐसे लोगो के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जावे | साथ ही इन कुत्तो के इलाज के लिए निर्धारित डॉक्टरों की भी निगरानी का सिस्टम होना चाहिए |