Home छत्तीसगढ़ श्रीलंकाई क्रिकेटर की सरेआम हत्या, बदमाशों ने पत्नी और बच्चों के सामने...

श्रीलंकाई क्रिकेटर की सरेआम हत्या, बदमाशों ने पत्नी और बच्चों के सामने गोलियों से किया हमला

0

पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर धम्मिका निरोशन की घर में घुसकर सरेआम हत्या कर दी गई है. अज्ञात हमलावरों में उनके घर में घुसकर पत्नी और बच्चों के सामने गोलियां बरसा दीं, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गए. श्रीलंका की अंडर-19 टीम कप्तान रह चुके धम्मिका 41 साल के थे. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें श्रीलंका के अंबालांगोडा में घर में घुसकर गोली मार दी गई. इस घटना के समय वह घर में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मौजूदा थे. श्रीलंकाई पुलिस के अनुसार शूटर की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए जांच जारी है.