Home छत्तीसगढ़ मिस कॉल से शुरू हुआ प्यार, फिर 2 बहनों ने प्रेमी से...

मिस कॉल से शुरू हुआ प्यार, फिर 2 बहनों ने प्रेमी से की शादी

0

कोण्डागांव
छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव से लव अफेयर का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 2 सगी बहनें एक साथ अपना ससुराल छोड़कर अपनी प्रेमियों से भाग गई. महिलाएं अपने साथ बच्चों को भी लेकर निकली थी. फिर दोनों ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी भी कर ली. दरअसल, दोनों महिलाओं ने ससुराल में कहा था कि वे अपने माये जा रही हैं, लेकिन फिर वापस ससुराल पहुंची ही नहीं. इसके बाद परिजनों ने केशकाल थाने में दोनों के गायब होने की शिकायत की थी. फिर पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि दोनों ने अपने प्रेमियों से शादी कर लिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक ठाकुरपारा आड़ेंगा इलाके में एक बहन अपने 2 बच्चों के साथ पति के साथ रहती थी. उसके घर से कुछ ही दूरी पर उसकी छोटी बहन का ससुराल था. बताया जा रहा है कि छोटी बहन के पति की मौत हो चुकी थी. उसके भी 2 बच्चे है. दोनों महिला घर से मायके जाने की बात कहकर निकली थी, फिर वापस नहीं लौटी.

परिवार ने की थी मामले की शिकायत
दोनों बहनें जब ससुराल नहीं पहुंची तो परिजन परेशान हो गए. फिर ससुराल वालों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों का मोबाइल नंबर ट्रेस किया. मध्य प्रदेश में महिलाओं की लोकेश मिली. फिर पुलिस की टीम ने जांच शुरू की और एक बहन को शाजापुर से बरामद किया. दूसरी बहन सिहोर में मिली.

ऐसे शुरू हुआ था अफेयर
पुलिस पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि उनके फोन पर एक रॉन्ग नंबर से कॉल आया था. धीरे-धीरे बातचीत होने लग गई. कुछ दिनों पर इन युवकों से बात करती रही. फिर उनसे प्यार हो गया. फिर दोनों ने ससुराल छोड़ा और प्रेमी के पास पहुंच गई. यहां दोनों बहनों ने अपने प्रेमी के साथ शादी भी कर ली. फिलहाल मध्य प्रेदश से लाई गई दोनों महिलाएं अपने प्रेमी के साथ रहने को तैयार है. एसडीएम के सामने दिए बयान में महिलाओं ने अपने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई है. इसके बाद केशकाल पुलिस ने बच्चों को उनके दादा दादी के हवाले कर दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं अपने पति के साथ चली गई है.