Home छत्तीसगढ़ अस्पताल में गोलीबारी पर एनएचआरसी सख्त स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली सरकार और पुलिस...

अस्पताल में गोलीबारी पर एनएचआरसी सख्त स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली सरकार और पुलिस को नोटिस जारी

0

नई दिल्ली । राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने जीटीबी अस्पताल के अंदर एक मरीज की गोली मारकर हत्या की घटना के संबंध में गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी करते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कहा कि मरीजों के चिकित्सा उपचार के अलावा, उनकी सुरक्षा भी सरकारी अस्पतालों के प्रशासन द्वारा देखा जाने वाला एक महत्वपूर्ण पहलू है। अधिकार पैनल ने कहा कि उसने एक मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया है कि 14 जुलाई को दिल्ली के दिलशाद गार्डन में जीटीबी अस्पताल के एक वार्ड के अंदर हमलावरों द्वारा एक मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 15 जुलाई को आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल के वार्डों में कोई भी बिना किसी रोक-टोक के प्रवेश कर सकता है। बयान में कहा गया है कि सुरक्षा गार्ड मरीजों की सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं देते हैं। अस्पताल के अंदर मरीजों से मिलने आने वालों की सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा कभी जांच नहीं की जाती है। दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में मेटल डिटेक्टर, बैग स्कैनर जैसे उपकरणों की कोई व्यवस्था नहीं है। आयोग ने पाया कि मीडिया रिपोर्ट की सामग्री यदि सच है तो दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा की कमी एक गंभीर मुद्दा है। जाहिर है सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की तत्काल जरूरत है।