Home छत्तीसगढ़ आतिशी की केंद्र से मांग….. दिल्ली के लिए 10 हजार करोड़ रुपये...

आतिशी की केंद्र से मांग….. दिल्ली के लिए 10 हजार करोड़ रुपये दें 

0

नई दिल्ली । दिल्ली की आप सरकार में वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली के विकास के लिए केंद्र की मोदी सरकार से 10 हजार करोड़ रुपये की मांग की है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली से केंद्र सरकार को 2 लाख करोड़ रुपये का टैक्स मिलता है, लेकिन बदले में दिल्ली को कुछ नहीं मिलता है। आतिशी ने कहा कि दिल्ली से 25,000 रुपये करोड़ गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) कलेक्शन होता है। 
बता दें कि 23 जुलाई को मोदी सरकार 3.0 अपना बजट पेश करेगी।  जिसका इंतजार तमाम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ आम आदमी को भी है। 
दिल्ली को नहीं मिल रहा पैसा…
केंद्रीय बजट से पहले वित्त मंत्री  आतिशी ने केंद्र के सामने बड़ी डिमांड रखकर कहा है कि दिल्ली के आधारभूत विकास के लिए केंद्र को ज्यादा पैसा देना चाहिए, जिससे सड़क, ट्रांसपोर्ट और पावर सेक्टर में निवेश करके दिल्ली को और खूबसूरत बनाया जा सके। आतिशी ने कहा कि साल 2001 से एक समझौते के तहत केंद्र सरकार दिल्ली को 325 करोड़ रुपये देती थी, लेकिन पिछले साल केंद्र सरकार ने अचानक बंद कर दिया और अब दिल्ली को एक रुपये नहीं मिलता है। 
वहीं 18वीं लोकसभा के गठन के बाद दूसरी बार वित्त मंत्री बनीं निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी। इसके पहले पारंपरिक हलवा सेरेमनी का आयोजन किया गया था।