Home छत्तीसगढ़ ईरान के परमाणु हथियार बनाने की क्षमता पर अमेरिका ने उठाया सवाल,...

ईरान के परमाणु हथियार बनाने की क्षमता पर अमेरिका ने उठाया सवाल, कहा…..

0

हाल के महीनों में ईरान ने परमाणु हथियारों और विस्फोटक उपकरणों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। इसी को देखते हुए अब अमेरिका ने बड़ा दावा किया है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि ईरान के लिए ब्रेकआउट का समय अब ​​शायद एक या दो सप्ताह का बचा है। यानी ईरान के पास परमाणु हथियार के लिए सामग्री तैयार करने का केवल  ‘1 या 2 सप्ताह’ का समय बचा है। 

परमाणु समझौता रद्द

शुक्रवार को एस्पेन सिक्योरिटी फोरम में अपनी टिप्पणी में ब्लिंकन ने कहा, 'हम अभी जिस स्थिति में हैं, वह अच्छी स्थिति नहीं है।' रिपोर्ट के अनुसार, परमाणु समझौता रद्द कर दिए जाने के बाद पहले ईरान परमाणु हथियार के लिए विस्फोटक सामग्री का उत्पादन करने की क्षमता हासिल करने से कम से कम एक वर्ष दूर था, लेकिन अब शायद एक या दो सप्ताह का ही समय ईरान के पास बचा है।'

सावधानी से नजर रख रहा अमेरिका

ब्लिंकन ने कहा कि ईरान ने खुद कोई हथियार नहीं बनाया है, लेकिन यह ऐसी चीज है जिस पर हम बहुत ही सावधानी से नजर रख रहे हैं। एंटनी ने कहा कि अमेरिका की नीति ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकना है और प्रशासन कूटनीति के जरिए ऐसा होने से रोकने की कोशिश करेगा।

एक साल पहले, अमेरिकी रक्षा विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा था कि ईरान अब 'लगभग 12 दिनों में एक बम के बराबर परमाणु हथियार की सामग्री' बना सकता है। CNN की रिपोर्ट के अनुसार, बाइडन प्रशासन ने ईरान परमाणु समझौते को पुनर्जीवित करने के लिए एक साल से ज्यादा समय तक ईरान के साथ अप्रत्यक्ष बातचीत की है। बता दें कि अमेरिका ने 2018 में ट्रंप प्रशासन के तहत इस समझौते से वापसी कर ली थी।