Home छत्तीसगढ़ समुद्र में कार्गो शिप में आग लगी

समुद्र में कार्गो शिप में आग लगी

0

गोवा । दक्षिण-पश्चिम गोवा के समुद्र में मेस्र्क फ्रैंकफर्ट नाम के कार्गो शिप में शुक्रवार की दोपहर आग लग गई। आग लगने के बाद जहाज बहकर कर्नाटक के पास कारवार पहुंच गया। यहां इंडियन कोस्ट गाड्र्स के तीन जहाज आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। शिप का एक क्रू मेंबर लापता है। इंडियन कोस्ट गाड्र्स ने आग को फैलने से तो रोकने में सफलता हासिल की है, लेकिन दक्षिण-पश्चिमी हवाएं, भारी लहरों और खराब मौसम के कारण आग पर काबू पाने में काफी दिक्कत हो रही है। इंडियन कोस्ट गार्ड ने बताया कि आग बुझाने में आ रही दिक्कतों से बचने के लिए शिप को रास्ता बदलने की सलाह दी गई है। जिसे शिप का क्रू फॉलो कर रहा है।