Home छत्तीसगढ़ बाइक सवार युवक की नृशंस हत्या, निकाल ली आंख-खेत में मिला शव 

बाइक सवार युवक की नृशंस हत्या, निकाल ली आंख-खेत में मिला शव 

0

गोंडा । जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक बाइक सवार युवक की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गयी। हत्यारों ने उसकी आंख भी निकाल ली और शव सड़क के किनारे खेतों में फेक कर फरार हो गए। सुबह ग्रामीणों ने खेत में शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटनास्थल से मृतक की बाइक बरामद हुई है, जिसके नंबर बाइक के आधार पर पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी है। 
मिली जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के मनकापुर रोड पर सिरसा फार्म के पास सड़क के किनारे खेत में शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने युवक का शव पड़ा देखा। लोगों ने मृतक की पहचान का प्रयास किया लेकिन वह कहां का रहने वाला है इसका पता नहीं चल सका। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। युवक का शव खेत में पड़ा था जबकि उसकी बाइक सड़क गिरी पड़ी थी। युवक का शव देखकर लग रहा था कि बेरहमी से उसकी हत्या की गयी है। शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से वार किए जाने के निशान थे। उसकी एक आंख भी निकाल ली गयी थी। खेत में भी काफी दूर तक खून बिखरा पड़ा था। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। सड़क के किनारे पड़ी बाइक पर बस्ती जिले का नंबर दर्ज है, जिससे युवक की बस्ती जिले का निवासी होने की आशंका है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।