Home छत्तीसगढ़ छात्र के भेष में किराये पर लिया फ्लैट, निकला अपराध का अड्डा;...

छात्र के भेष में किराये पर लिया फ्लैट, निकला अपराध का अड्डा; पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

बिहार के नवादा में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार (20 जुलाई) को देररात राजेंद्र नगर मोहल्ले में स्थित एक फ्लैट में छापेमारी की. जहां से कई बोतल शराब जप्त किए गए हैं. बताया जा रहा है कि शराब तस्करों ने खुद को छात्र बताकर फ्लैट किराए पर लिया था. छात्र के रूप में शराब तस्कर घर में रहकर शराब का अवैध कारोबार कर रहे थे, लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की और मौके से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की.

पुलिस को शराब के कई खाली कार्टून भी बरामद हुए. कमरे से एक भी किताब कॉपी या पढ़ाई से संबंधित एक भी समान नहीं मिला. मौके से 2 लोग भी गिरफ्तार हुए हैं. फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम में फ्लैट को सील कर दिया है और दोनों कारोबारी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.