Home छत्तीसगढ़ दिनेश कार्तिक का खुलासा: गौतम गंभीर की कोचिंग स्टाइल पर कही बड़ी...

दिनेश कार्तिक का खुलासा: गौतम गंभीर की कोचिंग स्टाइल पर कही बड़ी बात….

0

गौतम गंभीर के रूप में टीम इंडिया को नया हेड कोच मिल गया है। श्रीलंका दौरे से गंभीर अपना काम शुरू करेंगे। गंभीर पहली बार किसी इंटरनेशनल टीम को कोच कर रहे हैं। इससे पहले वह हालांकि आईपीएल में कोचिंग और मेंटरशिप कर चुके हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ वह दो साल बतौर मेंटर रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ इसी साल वह मेंटर के तौर पर जुड़े थे और टीम को खिताब दिलाने में भी सफल रहे।

टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर और कोलकाता में गंभीर के साथ खेल चुके दिनेश कार्तिक ने उनकी कोचिंग को लेकर अपनी राय रखी है। गंभीर जब कोलकाता के कप्तान थे तब कार्तिक टीम का हिस्सा थे। गंभीर के जाने के बाद कार्तिक ही कोलकाता के कप्तान बने थे।

क्या कहा कार्तिक ने

गंभीर के कोच बनने के बाद कार्तिक ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज की जमकर तारीफ की है। कार्तिक ने कहा है कि गंभीर बेहतरीन लीडर हैं और टीम इंडिया को आगे ले जाने के लिए सही शख्स हैं। कार्तिक ने बात करते हुए कहा, "वह शानदार लीडर हैं। मुझे लगता है कि वह दो चीजें टीम इंडिया में लेकर आए हैं। एक तो ये है कि वह पूरी तरह से खिलाड़ियों का साथ देने में यकीन करते हैं। वह खिलाड़ियों को बचाव करते हैं और ये इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत जरूरी है क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट में जब आप अच्छा नहीं करते हैं तो फिर कई बार अकेला महसूस करते हैं।"

पसंद है प्लानिंग

कार्तिक ने कहा कि दूसरी बात जो गंभीर टीम में लेकर आएंगे वो है बेहतरीन रणनीति। उन्होंने कहा, "दूसरी चीज, वह निश्चित तौर पर टीम इंडिया में बेहतरीन रणनीति लेकर आएंगे। वह काफी इंटैंस खिलाड़ी हैं। वह हमेशा टीम के लिए खेलना पसंद करते हैं और मैच जिताने के लिए जो जरूरत होती है वो करते हैं।"