Home छत्तीसगढ़ वाटर एटीएम खराब, लटक रहा ताला

वाटर एटीएम खराब, लटक रहा ताला

0

मनेन्द्रगढ़
 एमसीबी जिलें के ग्राम पंचायत नागपुर में लगा वाटर एटीएम खराब और बोर ड्राई होने की वजह से व्यापारियों और ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। आषाढ़ का महीना बीत गया, लेकिन पर्याप्त बारिश नहीं होने से क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं जल स्तर अभी भी नीचे ही है। जिससे कई बोर ड्राई है। वाटर एटीएम का बोर ड्राई होने की वजह से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। ग्राम पंचायत द्वारा टैंकर से पानी डाला जाता है, मुश्किल से एक टैंकर पानी दो दिन ही चलता है। हालांकि, पंचायत जनप्रतिनिधि वाटर एटीएम मरम्मत के नाम से कई लाख खर्च कर चुके है। लेकिन आज भी लोगों को शुद्ध जल के लिए तरसना पड़ रहा है। वाटर एटीएम के पास ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। जिससे मरीजों व उनके परिजनों को पानी मिलता था, लेकिन एटीएम में ताला लटकने से अब पानी नसीब नहीं हो रहा है। पानी के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है।