Home छत्तीसगढ़ कोरी डेम किनारे में जुआ खेलते पार्षद सहित 22 गिरफ्तार, 3.49 लाख...

कोरी डेम किनारे में जुआ खेलते पार्षद सहित 22 गिरफ्तार, 3.49 लाख कैश व 7 कार जब्त

0

बिलासपुर । कोटा क्षेत्र स्थित कोरी डैम किनारे जुए का फड़ सजाकर हार-जीत का दांव लगा रहे 22 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनसे ताशपत्ती, 7 कार 22 मोबाइल जब्ती के साथ 3 लाख 49 हजार 215 रुपए बरामद किया है। कोटा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कोरी डैम के किनारे कई फड़ लगाकर लोग लाखों रुपयों का जुआ खेल रहे हैं। इस पर पुलिस की टीम तत्काल सक्रिय हुई और  मौके पर जाकर घेराबंदी करने लगी। पुलिस ने देखा यहां 4 फड़ लगे हुए थे। इधर पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे। लेकिन पुलिस की तगड़ी घेराबंदी में भाग न सके। इस बीच 22 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ कर तलाशी ली। जिसमें ताश के पत्तों के अलावा कुल रकम  3 लाख 49 हजार 215 रुपए बरामद हुआ है। जुआरियों की 7 कारें और 22 मोबाइल भी जब्त किए गए हैं।

आरोपियों में ये शामिल 
सुनील यादव चाटींडीह रपटा चौक, श्याम मूर्ति चाटीडीह रामायण चौक, अमित सिंह लक्ष्मीनगर रायपुर, राजेश साहू गोंड़पारा कोतवाली बिलासपुर, दिनेश सिंह बंधवापारा सतबहानिया मंदिर, संजीव साहू तखतपुर, महेश कुमार गबेल चांटीडीह, हरिओम साहू खमतराई बिलासपुर, चंद्रप्रकाश मेरावी नागोई तखतपुर, दीपक सोनी अशोक विहार फेज -2 बिलासपुर, अमित पहाड़ी निवासी सकरी बिलासपुर, अमित भारते निवासी सकरी बिलासपुर, दीपक साहू गोदैया रतनपुर, संदीप मिश्रा निवासी नीलपैलेस बिलासपुर, शिवेंद्र प्रताप कौशिक नगोई तखतपुर, राकेश सिंह दयालबन्द बिलासपुर, सूरज वस्त्रागार अमेरी बिलासपुर, संजय ध्रुव जबड़पारा बिलासपुर, श्रीकान्त  तिवारी मंगला बिलासपुर, अकबर ख़ान 33 वर्ष दयालबंद बिलासपुर, जितेश मोर मालखरोदा शक्ति अर्पित सहगल नारियल कोठी सिविल लाइन बिलासपुर शामिल हैं।