Home छत्तीसगढ़ नमो भारत से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी

नमो भारत से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी

0

नई दिल्ली । एनसीआरटीसी नमो भारत के यात्रियों के यात्रा अनुभव को और भी बेहतर और आनंदमय बनाने के लिए गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर 26 जुलाई से हर शुक्रवार नमो भारत अनप्लग्ड: लाइव म्यूजिकल फ्राइडेज़ एक साप्ताहिक म्यूजिकल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हर शुक्रवार की शाम 6 से 7 बजे तक अलग-अलग म्यूज़िकल श्रेणियों के स्थानीय कलाकार और म्यूजिकल बैंड्स यात्रियों के सामने अपनी लाइव प्रस्तुतियां देकर उनकी यात्रा को और भी आनंददायक बनाएंगे। गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर अब से हर सप्ताह के शुक्रवार की शाम संगीत के दीवानों और संगीत के हुनरमनदों के नाम होगी। इस इवेंट का आयोजन गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन के एंट्री-एग्जिट गेट नंबर 4 के कॉनकोर्स लेवल पर अनपेड एरिया में किया जाएगा। इस साप्ताहिक कार्यक्रम की शुरुआत इसी सप्ताह के शुक्रवार से होने जा रही है, जिसमें स्थानीय संगीतकार, बैंड्स को इस मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाएगा।  इस कार्यक्रम मे प्रतिभाशाली कलाकार/ म्यूजिक बैंड अपने संगीत के हुनर से यात्रियों का मनोरंजन करेंगे। एनसीआरटीसी की इस पहल का उद्देश्य उभरते हुए बैंड/ कलाकारों को समुदाय के समक्ष उनके संगीत कौशल को प्रस्तुत करने का मौका देने के साथ-साथ नमो भारत के यात्रियों के लिए लाइव, आकर्षक और मनोरंजक माहौल पैदा करना है। एनसीआरटीसी के मुताबिक नमो भारत अपने यात्रियों को तनाव मुक्त, आरामदायक और सुरक्षित परिवहन सेवा प्रदान कर रहा है। इसी कड़ी में नमो भारत अनप्लग्ड: लाइव म्यूजिक फ्राइडेज़ की शुरुआत की जा रही है, ताकि नमो भारत के यात्री यहां पेश की जाने वाली रंगारंग संगीतमय प्रस्तुतियों का आनंद लें और अपनी यात्रा को यादगार बना सकें।